
हाथरस 04 दिसंबर । आज पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने पुलिस कार्यालय में वाचक कार्यालय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, आकिंक शाखा, एलआईयू शाखा, आईजीआरएस शाखा, मॉनिटरिंग सैल, आगंतुक कक्ष, प्रधान लिपिक कार्यालय सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय श्री श्यामवीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, पेशकार पुलिस अधीक्षक हाथरस सहित अनेक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान एसपी हाथरस ने कार्यालयों में रखे अभिलेखों, रजिस्टरों, कंप्यूटराइज्ड कार्यप्रणाली, साफ-सफाई, अनुशासन एवं कार्यालयीन व्यवस्था की विस्तार से जांच की। उन्होंने उपस्थित पुलिसकर्मियों को कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने, समयबद्ध निस्तारण करने और आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसपी सिन्हा ने कहा कि पुलिस विभाग का प्रमुख उद्देश्य बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखना और नागरिकों को समय पर न्याय उपलब्ध कराना है। निरीक्षण में पाई गई कमियों को दूर करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। साथ ही प्रतिसार निरीक्षक को कार्यालय की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने तथा नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए गए।













