
हाथरस 04 दिसंबर । उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय समन्वय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता, जो 9 से 11 दिसंबर तक अमेठी में आयोजित होने जा रही है, उसके लिए आज स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में जिला स्तरीय चयन ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ट्रायल की निगरानी उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने की, जबकि चयन प्रक्रिया का संचालन श्री सुजी यादव द्वारा किया गया। जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों में अर्जुन कुमार, हरिकिशन, लाइक सिंह, दीपक, सचिन, सक्षम चौधरी, बलराम सिंह, अनंत कुमार, ब्रजेश कुमार और दीपक यादव शामिल हैं। चयनित खिलाड़ी अब 5 दिसंबर 2025 को अहिल्याबाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ में होने वाले मंडल स्तरीय चयन ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। पूरी चयन प्रक्रिया शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में पूरी हुई। उप क्रीड़ा अधिकारी ने सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि वे मंडल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।














