
हाथरस 04 दिसंबर । हाथरस जनपद में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती के लिए 5 दिसंबर से 20 दिसंबर तक सभी ब्लॉकों में भर्ती शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला सेवायोजन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एस.आई.एस. सिक्योरिटी दिल्ली कंपनी द्वारा विभिन्न तिथियों पर अलग-अलग ब्लॉकों में कैंप लगाए जाएंगे। 05 और 06 दिसंबर को मुरसान ब्लॉक, 08 और 09 दिसंबर को सहपऊ ब्लॉक, 10 और 11 दिसंबर को हसायन ब्लॉक, 12 और 13 दिसंबर को सासनी ब्लॉक, 15 और 16 दिसंबर को सिकंदराराऊ ब्लॉक, 17 और 18 दिसंबर को सादाबाद ब्लॉक तथा 19 और 20 दिसंबर को हाथरस ब्लॉक में भर्ती शिविर आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए 8755401870, 8198812285 और 7838282197 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही, अन्य जनपदों के युवक भी इन भर्ती शिविरों में प्रतिभाग कर सकते हैं।














