
हाथरस 04 दिसंबर । मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित ने अवगत कराया है कि मा. सीएम डैशबोर्ड में फ्लैगशिप योजना/कार्यक्रमों के अंतर्गत फैमिली आईडी कार्यक्रम मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है, जिसकी प्रगति की शासन स्तर से निरंतर समीक्षा की जा रही है। संज्ञान में आया है कि क्षेत्र में फैमिली आईडी बनाते समय कई लाभार्थियों के मोबाइल नंबर आधार से लिंक न होने के कारण रजिस्ट्रेशन कार्य में तेजी नहीं आ पा रही है। इसी के दृष्टिगत इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के सहयोग से बाल आधार (0–5 वर्ष) एवं लाभार्थियों के मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने हेतु विकास खंड सासनी की छह ग्राम पंचायतों—दरियापुर, समामई रूहेल, तिलौठी, सासनी देहात, रुहेरी और रामपुर में 8 दिसंबर 2025 को विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसका समय प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक निर्धारित है। कैंप के सफल आयोजन हेतु संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रधानों के सहयोग से ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, रोजगार सेवक तथा कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक द्वारा लाभार्थियों को चिन्हित किया जाएगा। कैंप में बाल आधार (0–5 वर्ष) एवं फैमिली आईडी हेतु लाभार्थियों के मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही स्थानीय राशन डीलर एवं CSC के माध्यम से राशन कार्ड से छूटे हुए सदस्यों को जोड़ने के लिए आवेदन कराए जाएंगे तथा सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) द्वारा कैंप संबंधी व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाएगा।














