
हाथरस 04 दिसंबर । श्याम कुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज में इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी ऑफ इंडिया (हाथरस चैप्टर) द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया गुडविल सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी, हाथरस के पूर्व जिलाधिकारी एवं आज़मगढ़ मंडल के पूर्व कमिश्नर डॉ. रविकांत भटनागर रहे। अपने संबोधन में डॉ. भटनागर ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के बढ़ते दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि तकनीक का गलत उपयोग एक “कृत्रिम एवं दूषित संस्कृति” को जन्म दे रहा है, जिसका भविष्य में नियंत्रण करना शासन-प्रशासन के लिए साइबर फ्रॉड की तरह एक बड़ी चुनौती बन सकता है। सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य स्वतंत्र कुमार गुप्त ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर संस्था द्वारा ‘नारी प्रहरी’ का गठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जागरूक महिलाएँ अपने संकल्प और प्रयास से समाज को नई दिशा प्रदान कर सकती हैं। एमएलडीवी कॉलेज के प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एड.) ने जीवन में शुद्धता एवं स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छ भारत का सपना तभी पूरा होगा जब प्रत्येक नागरिक शारीरिक, मानसिक और व्यवहारिक स्वच्छता को अपनाने का संकल्प लेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पोस्ट-ग्रेजुएट कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एस.सी. शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों और नागरिकों को सामाजिक दायित्व, डिजिटल सावधानी और आधुनिक तकनीक के सकारात्मक उपयोग की जानकारी अत्यंत आवश्यक है, जिससे व्यक्ति और समाज दोनों सशक्त बन सकें। इस अवसर पर गुडविल सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य राकेश बंसल (हींग वाले), सचिव डॉ. मुकेश नगाइच, राजकुमार खेतान, प्रमोद सलूजा (घी वाले), श्री कृष्ण खेतान, डॉ. प्रवीन देव रावत, महेश चन्द्र अग्रवाल (ताज केबिल्स), दुर्गेश पचैरी, डॉ. कपिल शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हाथरस चैप्टर के अध्यक्ष आर.सी. नरूला ने किया। अंत में कॉलेज के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।














