
हाथरस 03 दिसंबर । सासनी क्षेत्र में मिलावटी दूध और पनीर की शिकायतों के बाद खाद्य विभाग की अंतर्जनपदीय टीम ने शुक्रवार सुबह कई डेयरियों पर छापेमारी की। अचानक हुई इस कार्रवाई से डेयरी संचालकों में हड़कंप मच गया। अभियान का नेतृत्व असिस्टेंट कमिश्नर फूड सी.एल. यादव ने किया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भगवत सिंह, माता शंकर बिंद सहित आधे दर्जन से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे। टीम ने पनीर, घी और अन्य दूध से बने उत्पादों के नमूने एकत्र किए। सुबह से ही करीब सात सरकारी वाहनों में पहुंची टीम ने आधे दर्जन से अधिक डेयरियों की सैंपलिंग की। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने वालों पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के दौरान कुछ डेयरियों में गंदगी देखकर असिस्टेंट कमिश्नर फूड सी.एल. यादव ने कड़ी नाराज़गी जताई और संचालकों को सुधार के निर्देश दिए। अंतर्जनपदीय खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में गलती-सुधार और स्वच्छता व्यवस्था को लेकर चर्चा तेज हो गई है।









