
हाथरस 03 दिसंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नयावास निवासी राखी पुत्री नत्थीलाल की शादी 18 जुलाई 2021 को नरेन्द्र कुमार पुत्र राजकुमार टेलर निवासी गांव भोजगढी सासनी के साथ हुई थी। पिता ने बेटी की ससुराल के लोगों की मांग के अनुसार शादी में करीब 9 लाख रुपये खर्च किए थे। कुछ दिन ठीक-ठाक रखने के बाद ससुराल के लोग विवाहिता से अतिरिक्त दहेज में 5 लाख रुपये की मांग करने लगे। आरोप है कि ससुराल के लोग कहने लगे कि हमें अपने नरेन्द्र की नौकरी लगवानी है। विवाहिता ने इस बात की जानकारी अपने मायके में दी तो मायके वालों ने अतिरिक्त दहेज में 5 लाख रुपये देने में असमर्थता जताई। आरोप है कि इसके बाद से ससुराल के लोग शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न करने लगे। इस बीच विवाहिता ने एक बेटा व एक बेटी को जन्म दिया। आरोप है कि पति उसको व उसके बच्चों के लिये खाने पीने का कोई सामान लाकर नहीं रखता है और ना ही कपडे आदि बच्चों को दिलवाता है। मांगने पर मारपीट करता है। सास, ससुर, ननदे भी उसी का साथ देते हैं। आरोप है कि 18 फरवरी 2025 की सुबह 11 बजे अतिरिक्त दहेज में 5 लाख रुपये की मांग को लेकर पति, सास, ने बुरी तरह से डण्डे से मारापीटा, जिससे काफी चोटें आईं। ससुर, ननदें खडे होकर देख रहे, लेकिन किसी ने बचाया नहीं। अगले दिन विवाहिता ने अपने भाई को बुलाया और उसके साथ विवाहिता अपने मायके आ गई। आरोप है कि इस दौरान ससुराल के लोगों ने भाई को धमकी दी कि अगर बिना 5 लाख रुपये के इसे यहां भेजा तो इसे जान से मार देंगे। जबकि ससुराल वालों ने बोला था कि बेटा बैंक में नौकरी करता है। यह झूठ बोलकर शादी की थी। वह शादी के समय बैंक में प्राइवेट काम करते थे। शादी के दो महीने बाद ही जाना बन्द कर दिया। परिवार व मायके अन्य लोगों ने ससुराल के लोगों को काफी समझाया, लेकिन वह अपनी अतिरिक्त दहेज की मांग पर अड़े हुए हैं। इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस छानबीन में जुटी है।









