
हाथरस 03 दिसंबर । कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला लाला का नगला निवासी राकेश पुत्र ओमप्रकाश ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वह रात को करीब 10. बजे में अपने घर के सामने बैठे। आरोप है कि उसी दौरान वसीम, साजिद व एक अज्ञात व्यक्ति आकर गाली गलौज, करते हुए मारपीट करने लगे। हंगाहा होने पर मौहल्ले के लोग मौके पर जमा हो गए। जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।









