
हाथरस 03 दिसंबर । जयपुर-बरेली हाइवे के निकट स्थित गांव अमरपुर घना निवासी 16 वर्षीय मानव पुत्र हरिओम ठंड़ में देररात को आग पर हाथ सेंक रहा था। इसी दौरान आग को तेज करने के लिए उसमें उसने पैट्रोल डाल दिया। जिससे आग तेज हो गई, उस आग की चपेट में आने से मानव बुरी तरह से झुलस गया। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। परिजन किशोर को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।









