
हाथरस 03 दिसंबर । जनपद मथुरा के थाना जैतपुर क्षेत्र के गांव तेहरा निवासी रासो यादव ने 21 नवंबर 2021 को अपनी 22 वर्षीय बेटी रीया की शादी कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास रोड स्थित माधव बिहार कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय गोपाल यादव पुत्र राजेश यादव के साथ की थी। गोपाल के घर पर पीतल ढलाई का काम होता है। पिता का आरोप है कि पति व ससुराल के लोग दहेज की मांग को लेकर आए दिन उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे। तीन साल तक बेटी व दामाद को अपने पास भी रखा। वहीं पर बेटी ने एक बेटी को जन्म दिया। करीब सवा साल पहले गोपाल को उसके पिता ने अपने पास बुला लिया। तभी से बेटी व दामाद हाथरस में रह रहे थे। आरोप है कि मंगलवार की देर रात को रीया को पति व उसकी ससुराल के लोगों ने जहर दे दिया। इसके बाद पति ने भी किसी विषाक्त का सेवन कर लिया। जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई। इस दौरान मोहल्ले के लोगों की मौके पर भी लग गईl परिवार व मोहल्ले के लोगों ने दोनों को आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचायाl यहां पर डॉक्टर ने प्रिया को मृत घोषित कर दिया, जबकि गोपाल को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। अब इस मामले में मृतका के पिता की तहरीर के आधर पर पुलिस ने पति गोपाल सहित सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें पति गोपाल, ससुर राजेश, देवर धीरज, ननद रजनी व शिल्पी के अलावा बब्बल, डौली पत्नी धीरज का नाम शामिल है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।









