
सादाबाद 03 दिसंबर । थाना सहपऊ पुलिस ने नगला बघेल में घर में घुसकर हुई चोरी की घटना का मात्र 24 घंटे में सफल खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार 02 दिसंबर 2025 को वादिया ने तहरीर दी थी कि 01 दिसंबर को अज्ञात चोर बक्से से आभूषण और नगदी चोरी कर ले गया। मामले में पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा तथा क्षेत्राधिकारी सादाबाद के पर्यवेक्षण में गठित टीमों ने तकनीकी साक्ष्यों व ग्राउंड इंटेलिजेंस के आधार पर 03 दिसंबर 2025 को आरोपी लक्ष्मण उर्फ बाटी पुत्र पप्पू, निवासी नगला बघेल पिहुरा को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे/निशादेही से चोरी की गई 01 ओम (पीली धातु) और 20,000 रुपये नकद बरामद हुए हैं। उसके विरुद्ध मु0अ0सं0 196/2025, धारा 305 बीएनएस के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष मयंक चौधरी एवं उनकी टीम शामिल रही।










