
हाथरस 03 दिसंबर । उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने अवगत कराया है कि प्रदेश स्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता हेतु जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन 4 दिसंबर 2025 को प्रातः 11 बजे किया जाएगा, जबकि मंडल स्तर के चयन/ट्रायल्स 5 दिसंबर 2025 को प्रातः 11 बजे संपन्न होंगे। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता 09 से 11 दिसंबर 2025 तक डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में आयोजित की जाएगी। चयन हेतु प्रतिभागियों की आयु 1 जनवरी 2006 के बाद की होनी चाहिए तथा वजन 75 किलोग्राम या उससे कम होना अनिवार्य है।










