
हाथरस 03 दिसंबर । विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों को एड्स के कारण, लक्षण, बचाव एवं इससे जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा अपने-अपने विचारों को लिखित रूप में प्रस्तुत किया। बच्चों ने अपने निबंधों के माध्यम से यह संदेश दिया कि एड्स से पीड़ित व्यक्तियों के प्रति हमें सहानुभूति, सहयोग और संवेदनशीलता का भाव रखना चाहिए, न कि भेदभाव का। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जी. डी. पाटिल ने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में एड्स जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। सही जानकारी ही सबसे बड़ा बचाव है। विद्यार्थी समाज के संदेशवाहक होते हैं, वे अपने परिवार और समाज तक सही जानकारी पहुँचाकर एक स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और उन्हें सुरक्षित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। पूरे कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसे एक सार्थक जागरूकता अभियान के रूप में सफल बनाया।










