
हाथरस 02 दिसंबर । थाना कोतवाली नगर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता प्राप्त की है। 1 दिसंबर 2025 को पहलवान वगीची के पास बम्बा पटरी, आगरा रोड से चेकिंग के दौरान पुलिस ने अशोक कुमार उर्फ हिण्डौली पुत्र गंगाराम, निवासी लाला का नगला, थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 795 ग्राम नशीला पदार्थ (गांजा) बरामद हुआ। इस संबंध में कोतवाली नगर थाने में धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी लंबा है, जिस पर एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट तथा आईपीसी की विभिन्न धाराओं सहित कुल 8 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र राघव एवं उनकी टीम ने अंजाम दिया।














