
हाथरस 02 दिसंबर । रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर ठगी करने वाले एक और आरोपी को थाना साइबर क्राइम हाथरस पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस पहले ही इस प्रकरण में 26 नवंबर 2025 को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। नया गिरफ्तार आरोपी नरेन्द्र सिंह दिवाकर पुत्र गेंदा सिंह निवासी मुरादाबाद है, जिसे मुरादाबाद के कन्या जूनियर स्कूल लाइनपार, मुकुन्दपुर के पास से पकड़ा गया। यह मामला 21 अक्टूबर 2025 को वादी दिग्विजय सिंह की तहरीर पर दर्ज हुआ था। वादी ने बताया था कि उनके पिता के फोन पर 30 अगस्त 2025 को एक कॉल आया, जो ट्रू-कॉलर पर प्रमोद कुमार शर्मा के नाम से प्रदर्शित हो रहा था। कॉल करने वाले ने सरकारी नौकरी दिलाने का दावा किया और बातचीत के बाद रेलवे विभाग में ग्रुप-सी की नौकरी के नाम पर 3.50 लाख रुपये ले लिए। आरोपियों ने वादी को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी सौंप दिया, जो जांच में कूटरचित निकला। मामले की शिकायत पर थाना साइबर हाथरस में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक हाथरस के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने पहले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था, जबकि तीसरे आरोपी नरेन्द्र सिंह दिवाकर की तलाश जारी थी। मुखबिर की सूचना पर सोमवार 01 दिसंबर 2025 को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी नरेन्द्र सिंह ने स्वीकार किया कि उसने योगेश और अपने साथी मोहम्मद रुखसाद के साथ मिलकर पुरे षड्यंत्र को अंजाम दिया। आरोपी ने बताया कि फर्जी सिम का इस्तेमाल कर वादी से बातचीत की गई तथा 3.50 लाख रुपये योगेश के बैंक खाते में जमा कराए गए, जिनमें से आरोपी नरेन्द्र को उसके हिस्से के कुल 1,58,300 रुपये मिले, जिन्हें उसने खर्च कर दिया। आरोपियों ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर तैयार कर वादी के पिता को उनके गांव में जाकर सौंपा था। घटना में प्रयुक्त मोबाइल और सिम कार्ड को आरोपी रुखसाद ने तोड़कर नदी में फेंक दिया था। आरोपी के विरुद्ध मु0अ0सं0 50/25 धारा 318(4) एवं 66D आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार और थाना साइबर क्राइम हाथरस की टीम शामिल रही।














