
हाथरस 02 दिसंबर । स्टेट बैंक कॉलोनी वार्ड नंबर 4 स्थित पुलिस चौकी के पीछे वाली गली में नाले की सफाई के दौरान छह महीने पहले जेसीबी द्वारा हटाई गई पुलिया की पटिया अब तक दोबारा नहीं लगाई गई, जिसके चलते स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सफाई कार्य के दौरान जेसीबी ने पुलिया का पत्थर (पटिया) उठाकर अलग रख दिया था, जिसके बाद पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा जल्द निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आधा वर्ष बीतने के बाद भी कार्य शुरू नहीं हो सका। क्षतिग्रस्त पुलिया के कारण गली में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद है। किसी भी आपात स्थिति में एंबुलेंस तक अंदर नहीं आ सकती, जिससे स्थानीय लोगों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बीमार व्यक्तियों, बुजुर्गों और बच्चों को गली से बाहर ले जाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। स्थानीय निवासी रजत अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को कई बार नगरपालिका, स्थानीय सभासद और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी दर्ज कराया है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण सिर्फ इस टिप्पणी के साथ कर दिया जाता है कि “पुलिया के निर्माण हेतु सर्वे कर लिया गया है, पालिका से पास होने के बाद कार्य शुरू कराया जाएगा”, लेकिन वास्तविकता में कोई कार्यवाही नजर नहीं आती। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार को नियमित रूप से टैक्स देने के बावजूद इतनी सामान्य समस्या का समाधान न होना सिस्टम की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है। लोगों ने जिला प्रशासन और नगरपालिका से पुलिया निर्माण कार्य को तत्काल शुरू कराने की मांग की है, ताकि आवागमन सुचारु हो सके और किसी भी बड़े हादसे से बचा जा सके।














