
हाथरस 01 दिसंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक पर गांव की एक युवती को बहला कर साथ ले जाने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी भी दर्ज कर ली है, लेकिन शनिवार की देररात को इस मामले में एक नया मोड़ आया। जिसमें आरोप है कि युवती के पिता को आरोपी युवक, उसके भाई और पिता ने गाली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। इस मामले में भी पुलिस ने युवती की मां की तहरीर के आधार पर तीन के खिलाफ जानलेबा हमले का मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद पुलिस ने युवती की तलाश तेज कर दी है। इसी बीच युवती ने वकील के माध्यम से पुलिस को अपनी शादी का सर्टीफिकेट भेजा है, जिससे यह पुष्टि होती है कि युवती ने युवक के साथ शादी कर ली है और वह बालिग है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।










