
हाथरस 01 दिसंबर । पूर्वोत्तर रेलवे के हाथरस सिटी स्टेशन पर छह साल बाद पूछताछ केंद्र की सुविधा को जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा। जिससे मुसाफिरों को ट्रेनों से संबंधित छोटी-छोटी जानकारी मिल सकेगी। उन्हें 139 नंबर डायल नहीं करना होगा। न ही पूछताछ के लिए भटकना पड़ेगा। इस केंद्र का संचालन निजी कंपनी के माध्यम से किया जाएगा। इसकी टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है, दिसंबर के पहले पखवाड़े में इसकी शुरुआत हो जाएगी। हाथरस सिटी स्टेशन के पूछताछ केंद्र को करीब छह साल पहले बंद कर दिया गया था। कर्मचारी उपलब्ध न होने के कारण यह फैसला लिया गया था। अब इस सुविधा को निजीकरण के माध्यम से संचालित करने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। सिटी स्टेशन पर तैयार हुए पूछताछ कक्ष पर आठ-आठ घंटे की दो शिफ्ट में कर्मी ड्यूटी देंगे। कुल 16 घंटों के लिए दो लोग तैनात किए जाएंगे। इस केंद्र से सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक पूछताछ की सुविधा मिलेगी। वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्य प्रबंधक संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि यात्री सुविधा के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।










