
हाथरस 01 दिसंबर । हाथरस के कृषि विज्ञान केंद्र रत्ती का नगला में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 5 दिसंबर 2025 को प्रातः 10:30 बजे से आयोजित होगा। केंद्र के प्रमुख डॉ. ए.एच. वारसी, वैज्ञानिक डॉ. बलवीर सिंह और डॉ. वी.के. यादव ने क्षेत्र के सभी किसानों को इस कार्यक्रम में भाग लेने और अपने खेत की मिट्टी का नि:शुल्क परीक्षण कराने के लिए आमंत्रित किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को उनकी मिट्टी की गुणवत्ता और उर्वरता के बारे में जागरूक करना है। मिट्टी परीक्षण से किसान यह जान पाएंगे कि उनके खेत में कौन-से पोषक तत्वों की कमी है और फसल उत्पादन के लिए किस प्रकार के उर्वरकों का उपयोग करना चाहिए। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. ए.एच. वारसी ने कहा, “हम सभी किसानों से अनुरोध करते हैं कि वे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लें और अपनी मिट्टी का परीक्षण कराएं। यह सेवा पूरी तरह से नि:शुल्क प्रदान की जा रही है। हमारा लक्ष्य किसानों को उनकी मिट्टी के बारे में समझ विकसित करना है।” किसान भाइयों से अनुरोध है कि वे समय से उपस्थित होकर इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं। कार्यक्रम से संबंधित किसी भी जानकारी या प्रश्न के लिए, किसान डॉ. बलवीर सिंह (9411259853) या डॉ. वी.के. यादव (9565919002) से संपर्क कर सकते हैं।










