
सासनी 01 दिसंबर । उत्तर प्रदेश के ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले, एडीओ पंचायत और पंचायत सचिवों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह को सौंपा। ब्लॉक परिसर में पंचायत सचिवों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञापन में ग्राम पंचायत अधिकारियों ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली के विरोध के साथ-साथ, मूल विभागीय कार्यों के अलावा अन्य गैर-विभागीय कार्यों को सौंपे जाने पर आपत्ति जताई।
सचिवों ने यह भी बताया कि बिना किसी अतिरिक्त संसाधन के, उनके व्यक्तिगत मोबाइल फोन का उपयोग फेशियल रिकॉग्निशन, फार्मर रजिस्ट्री, सर्व फैमिली आईडी और अन्य कार्यों के लिए किया जा रहा है। उन्होंने छुट्टी के दिनों में भी ब्लॉक कार्यालय और मुख्य कार्यालय में आयोजित बैठकों पर नाराजगी जताई। ज्ञापन सौंपने वालों में पंचायत सहायक अधिकारी बिहारी लाल, ग्राम विकास अधिकारी विदेश शर्मा, निहारिका, रीता सिंह, उमलेश यादव, संजीव कुमार, अमित चंद्रा, अमित चौधरी, अजय शर्मा और अन्य सचिव शामिल थे।










