
हाथरस 01 दिसंबर । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आज कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन बड़े ही उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक हाथरस द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर एडवोकेट रितु गौतम, मानसिक स्वास्थ्य सलाहकार नीलिमा मधु हंसदा और दंत चिकित्सक अजीत कुमार सहित एसएमडीसी के सदस्य एवं अभिभावक उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी अतिथियों ने अपने-अपने क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण करियर जानकारियाँ साझा कीं व छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने छात्राओं द्वारा तैयार की गई पंख डायरी, सेल्फी स्टैंड और करियर हब का निरीक्षण किया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया। कैरियर गाइडेंस की नोडल शिक्षिका दीपिका ने छात्राओं को विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी दी, जबकि मंच संचालन नोडल सृष्टि गौतम द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ममता उपाध्याय कौशिक ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया और छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कैरियर गाइडेंस मेले में नीलम दिनकर, नीतू, कुमुद शर्मा, चमन शर्मा, साधना सिंह, रजनी यादव, मोनिका वार्ष्णेय, सीमा दिवाकर, मधु रानी शर्मा, सौम्या माहेश्वरी तथा पवन कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।














