
हाथरस 01 दिसंबर । आज DPS पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ थाना प्रभारी हाथरस जंक्शन ललित कुमार शर्मा द्वारा किया गया। विद्यालय स्टाफ एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने थाना प्रभारी का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों को अनुशासन, नियमों के पालन और जीवन में उन्नति के सही मार्ग अपनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य इंजीनियर अजीत सिंह चौहान सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थिति रहा और विद्यार्थियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।















