
हाथरस 01 दिसंबर । जिलाधिकारी अतुल वत्स ने विकास खंड हाथरस के संविलियन विद्यालय दयानतपुर का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने कक्षा-6 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर अध्यापिका समता जैन द्वारा पढ़ाए जा रहे विज्ञान विषय का प्रत्यक्ष रूप से आंकलन किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रों से पोषक तत्वों से जुड़े प्रश्न पूछकर उनका ज्ञान परीक्षण किया और बच्चों को आवश्यक पोषण संबंधी जानकारी भी प्रदान की। अध्यापिका द्वारा बेहतर ढंग से पढ़ाई किए जाने पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनकी सराहना की। साथ ही उन्होंने सभी छात्रों को स्वेटर, जूते और मोज़े पहनकर विद्यालय आने के निर्देश दिए तथा जिन छात्रों की डीबीटी अभी तक नहीं हुई है, उसे तत्काल कराने के आदेश दिए। निरीक्षण के समय प्रधानाचार्य मिथिलेश ने बताया कि विद्यालय में कुल 07 स्टाफ कार्यरत हैं और 136 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जिनमें 67 छात्राएं और 69 छात्र शामिल हैं। कक्षा 1 से 8 तक क्रमशः 10, 09, 11, 27, 20, 21, 22 और 16 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि एमडीएम मेन्यू के अनुसार बच्चों को रोटी, सब्जी और केला वितरित किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में 101 छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं। जिलाधिकारी ने छात्रों की उपस्थिति को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।














