
हाथरस 01 दिसंबर । बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल अलीगढ़ रोड हाथरस में यातायात माह नवंबर-2025 का समापन समारोह जिलाधिकारी अतुल वत्स और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दोनों अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से उनका स्वागत पौधा भेंट कर किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी नगर योगेंद्र कृष्ण नारायण, क्षेत्राधिकारी सादाबाद अमित पाठक, परिवहन विभाग के अधिकारी, ट्रांसपोर्ट यूनियन सदस्य तथा बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक बी.एल. शर्मा, प्रधानाचार्य विद्या प्रतीक वर्तके एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। समारोह के दौरान बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, नृत्य, संगीत एवं योग के माध्यम से सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया। बच्चों ने अपने प्रदर्शन के जरिए हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, तेज रफ्तार से बचने और सड़क पर मोबाइल फोन के उपयोग से दूरी बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण संदेश उपस्थित जनमानस तक पहुँचाए, जिन्हें लोगों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतें अपराध घटनाओं की तुलना में कहीं अधिक हैं। उन्होंने बताया कि अधिकांश हादसे वाहन चालकों की असावधानी, जैसे शराब पीकर गाड़ी चलाना, मोबाइल पर बात करना, ओवरलोडिंग और तेज गति के कारण होते हैं। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा संदेशों को अपने परिवार और समाज तक पहुँचाएं, क्योंकि यातायात नियमों का पालन हर नागरिक की जिम्मेदारी है। समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा यातायात माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार पुलिसकर्मियों (दो यातायात पुलिस और दो सिविल पुलिस) को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस द्वारा सभी उपस्थित लोगों को पम्पलेट वितरित किए गए, जिनमें आवश्यक यातायात नियमों का विस्तार से उल्लेख था।
यातायात माह नवंबर-2025 के दौरान जिले में बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए। यातायात पुलिस और जनपदीय पुलिस ने 42 स्कूलों और कॉलेजों में जाकर लगभग 18,000 छात्रों, स्कूल वाहन चालकों और स्टाफ को जागरूक किया। इसके अलावा शहर के चौराहों और बाजारों में 14 कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें करीब 3,000 आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस, परिवहन विभाग, एनसीसी कैडर और छात्रों की भागीदारी से शहर में 12 यातायात जागरूकता रैलियाँ भी निकाली गईं।सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस ने बस, ट्रक, टैम्पो, ई-रिक्शा और ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों के साथ 48 गोष्ठियाँ कीं। इस दौरान 2,500 से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर स्टिकर लगाए गए। जागरूकता के लिए 20,300 पम्पलेट बांटे गए और 55 यातायात जागरूकता बैनर व होर्डिंग शहर में लगाए गए। यातायात नियमों के उल्लंघन पर इस माह कड़ी कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस और जनपद पुलिस द्वारा कुल 13,848 चालान किए गए, जिनकी कुल राशि ₹1,87,14,700 रही। इनमें बिना हेलमेट के 9634, तीन सवारी के 805, बिना सीट बेल्ट के 334, बिना लाइसेंस के 371, बिना बीमा के 395, ओवरस्पीड के 272, रॉन्ग साइड के 547 तथा मोबाइल पर बात करते हुए पकड़े गए 79 वाहनों के चालान शामिल हैं। कार्यक्रम का शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक समापन किया गया। अधिकारियों ने समस्त प्रतिभागियों, शिक्षकों, अभिभावकों और आमजन का धन्यवाद देते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल पुलिस की नहीं बल्कि समाज के हर नागरिक का कर्तव्य है। बच्चों में जागरूकता का बीज बोना भविष्य की सुरक्षित सड़क परिवहन व्यवस्था की मजबूत नींव है।














