
हाथरस 01 दिसंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के कुशल निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के पर्यवेक्षण में जनपदभर में मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें जनपद के सभी थानों की पुलिस टीमों, एंटी रोमियो स्क्वॉड, महिला बीट आरक्षियों और पुलिस अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने बाजारों, प्रमुख चौराहों, कस्बों, भीड़भाड़ वाले स्थानों, मंदिरों, शॉपिंग मॉल, रेलवे स्टेशन, रोडवेज, स्कूल–कॉलेज, कोचिंग संस्थान और ग्रामीण इलाकों में जाकर महिलाओं, छात्राओं और बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। पुलिस द्वारा बालिकाओं को महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर—1090, 181, 108, 112, 1076, 1098, 102 एवं साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही गुड टच–बैड टच के बारे में छोटे बच्चों को शिक्षित किया गया और किसी भी समस्या की स्थिति में अभिभावकों या पुलिस से तुरंत संपर्क करने की सलाह दी गई।
इसके अतिरिक्त विभिन्न सरकारी योजनाओं और सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पोषण योजना, उज्ज्वला योजना, पी.एम. स्वानिधि योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, वन स्टॉप सेंटर, आयुष्मान योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, प्रधानमंत्री फ्री सिलाई योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। अभियान के दौरान बाल विवाह, बाल श्रम, महिला उत्पीड़न, पाक्सो एक्ट तथा ऑपरेशन मुक्ति से जुड़ी जानकारियाँ भी साझा की गईं। पुलिस ने सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, साइबर धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन अपराधों से बचाव के उपाय भी बताए। हाथरस पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह जागरूकता अभियान महिलाओं व बालिकाओं को आत्मनिर्भर, सुरक्षित और जागरूक बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।














