
हाथरस 28 नवंबर । कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव गिनौली किशनपुर निवासी जागेश कुमार पुत्र निरंजनलाल ने शहर के नयावास निवासी गोपालहरी समाधिया पुत्र नेमचन्द्र व उनकी पत्नी देवलता बैग से गहने व नगदी पार कने का आरोप लगाया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वह अपनी पत्नी को साथ लेकर 28 मई 2025 को साडू के बेटी की शादी में शामिल होने के लिए नयावास आए थे। अपने साथ एक टॉली बैग भी लागए थे, जिसमें कपडे, 5000 रुपए और करीब 15 तोले सोने के आभूषण रखे हुए। आरोप है कि वहां पर उपेन्द्र पुत्र वीरेन्द्र निवासी जरेरा थाना हसायन व विनीता पत्नी अमरीश निवासी दुर्गा कॉलोनी कासगंज थाना कोतवाली कासगंज भी मौजूद थे। तभी उन्होंने कहा कि दावत चल रही है, आप लोग दावत खाने चले जाओ, दावत खाने के बाद जब लौटकर आये तो कपड़े बदलने के लिये अपने साडू से अपना ट्रॉली बैग मांगा। उन्हीं के सामने जब बैग खोला तो उसमें से जेवर का थैला व 5000 रुपए गायब थे। इस बात को लेकर कहासुनी हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी नगदी व आभूषण वापस नहीं किए। उनको देने से इन्कार कर दिया। आरोप है कि जेवर व रूपया साडू व उसकी पत्नी ने निकाला है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।








