कार रोकने पर गाली-गलौज और मारपीट, आरोपियों ने लाठी-डन्डों से हमला किया, पुलिस मामले की जांच में जुटी

हाथरस 28 नवंबर । कस्बा मुरसान के मोहल्ला छिपैटी निवासी मयंक अग्रवाल पुत्र कान्ता प्रसाद अग्रवाल ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि वह 26 नवंबर 2025 की दोपहर 2.30 बजे अपनी कार से से सादाबाद की तरफ से मुरसान आ रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान गांव पटा में रोड पर पहले से मौजूद लवी, आशीष, रामपाल, सन्तोष पत्नी रामपाल, नीतू पुत्र भगवती प्रसाद आदि निवासी पटाखास कार के सामने आकर खड़े हो गए। जैसे ही मयंक ने कार रोकी तो आरोपी गाली-गलौज करने लग और उसे गाड़ी से खींच मारपीट करने लगे। आरोपियों ने लाठी डन्डों और धारदार हथियार आदि से हमला किया। मारपीट में चालक लहूलुहान हो गया। इस मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।








