
हाथरस 28 नवंबर । हाथरस के सहपऊ क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत मढ़ापिथू, मौजा नगला रमजू में 28 नवंबर को नवनिर्माणाधीन संविलियन विद्यालय के बरामदे की शटरिंग अचानक गिर गई, जिसके साथ ईंटों से बने पिलर भी ढह गए। हादसे के समय बरामदे में काम कर रहे पांच मजदूर मलबे में दब गए, जबकि अन्य मजदूर और राजमिस्त्री जान बचाकर वहां से भाग निकले। ग्रामीणों और विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने तुरंत दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला और उन्हें सादाबाद सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने एक मजदूर की हालत गंभीर देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। खंड शिक्षा अधिकारी सुल्तान अहमद और कोतवाली प्रभारी मयंक चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने विद्यालय निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप ठेकेदार पर लगाते हुए बीईओ से बहस की। एसडीएम मनीष चौधरी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।








