
सिकंदराराऊ 28 नवंबर । जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 80 विधानसभा क्षेत्र सिकंद्राराऊ से संबंधित दो बीएलओ संजय कुमार वर्मा (सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंचावली, बूथ संख्या 226) और विवेक अग्रवाल (सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय नगला शेखा, बूथ संख्या 325) को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। दोनों बीएलओ ने कुल मतदाताओं के सापेक्ष सर्वप्रथम शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण किया। इस उपलब्धि के लिए उन्हें ब्लॉक संसाधन केंद्र सिकंद्राराऊ पर शाल पहनाकर और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रकाश चंद्र ADM हाथरस, संजय कुमार SDM सिकंदराराऊ, स्वाति भारती BSA हाथरस, सोनू बघेल तहसीलदार सिकंदराराऊ, लक्ष्मी कांत BEO हसायन, विजय चौहान BEO सिकंदराराऊ और डौली शर्मा पूर्ति निरीक्षक सिकंदराराऊ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।











