
हाथरस 28 नवंबर । थाना हाथरस गेट पुलिस ने फरार और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान के तहत एक सफल कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर आगरा–अलीगढ़ बाईपास स्थित घर की रसोई ढावा के पास से अभियुक्त को दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा 312 बोर एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सोनू पुत्र अजुद्दी प्रसाद, निवासी नगला नया रुहेरी, थाना हाथरस गेट के रूप में हुई है। उसके विरुद्ध थाना हाथरस गेट पर मु.अ.सं. 416/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राठी एवं उनकी टीम ने अंजाम दिया, जिन्होंने मुस्तैदी और तत्परता के साथ अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।














