
हाथरस 28 नवंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने आज थाना मुरसान का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सादाबाद श्री अमित पाठक, प्रभारी निरीक्षक श्री वी.पी. गिरि, चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। निरीक्षण की शुरुआत सलामी से हुई, जिसके बाद थाना परिसर में स्थित मिशन शक्ति केंद्र और आगंतुक रजिस्टर का अवलोकन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटीरत महिला आरक्षियों और थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कम्प्यूटर और अन्य उपकरणों के उचित रख-रखाव, केस डायरी और सीसीटीएनएस फॉर्म्स की समय पर फीडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर लंबित प्रार्थना पत्र, आपरेशन पहचान के तहत अपराधियों का डेटा फीडिंग, और डायल 112 इवेंट्स को समय पर दर्ज कराने हेतु कांस्टेबल/क्लर्क को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान शस्त्रागार, मालखाना, हवालात, बैरक, मैस और शौचालय का भ्रमण कर उन्हें सुव्यवस्थित व साफ-सुथरा रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा विभिन्न अभिलेख और रजिस्टर जैसे अपराध रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, गुण्डा रजिस्टर आदि की समय पर अपडेटिंग सुनिश्चित करने के निर्देश हैंड मोहर्रिर और क्लर्क को दिए गए। एसपी ने उपस्थित अधिकारियों को विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण, मुकदमों में प्रभावी पैरवी, महिला अपराधों में तुरंत कार्रवाई, और एनसीआर मामलों में शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने माल मुकदमाती का उचित रख-रखाव, लावारिस वाहनों का शीघ्र निस्तारण और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का आदेश भी दिया। पुलिस अधीक्षक ने टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही, जेल से छूटे अपराधियों का सत्यापन, हिस्ट्रीशीटरों पर सतर्क निगरानी और शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक को दिए। इसके साथ ही शीत ऋतु में रात के समय चोरी की घटनाओं को रोकने, बैंक व एटीएम सुरक्षा के लिए कार्य योजना बनाने, अराजक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई करने और क्षेत्र में अधिक से अधिक भ्रमण/गस्त करने हेतु समस्त पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया।














