
हाथरस 28 नवंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने शुक्रवार को रिज़र्व पुलिस लाइन में आयोजित परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। परेड में शामिल पुलिसकर्मियों के टर्नआउट की जांच करते हुए उन्होंने सभी को शारीरिक रूप से फिट रहने और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए। पुलिस कर्मियों को दौड़ लगवाई गई और टोलीवार ड्रिल कराई गई ताकि एकरूपता सुनिश्चित हो सके। निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिसकर्मियों की वर्दी की जांच की और साफ-सुथरी वर्दी धारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों से संवाद करते हुए कहा कि प्रशिक्षण काल उनके भविष्य की नींव है और इस दौरान प्राप्त शारीरिक एवं मानसिक प्रशिक्षण पूरे पुलिस जीवन में मार्गदर्शक साबित होगा। उन्होंने रिक्रूट्स को मेहनत, लगन, अनुशासन और व्यवहार में शालीनता बनाए रखने की सलाह दी। विशेष रूप से समय की पाबंदी और फिटनेस पर जोर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने डॉग स्क्वायड, ड्रोन कैमरा यूनिट सहित अन्य इकाइयों का निरीक्षण किया और संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद आरटीसी बैरक, पुलिस क्लब और मैस का गहन निरीक्षण किया गया और रिक्रूट आरक्षियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए। निरीक्षण के दौरान मार्ग से गुजर रहे छात्र-छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक का अभिवादन किया, जिसे उन्होंने स्नेहपूर्वक स्वीकार किया और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। एसपी ने बच्चों को कानून का पालन करने, अनुशासन में रहने और सतर्क जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। परेड निरीक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कृष्ण नारायण, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह सहित विभिन्न कार्यालयों व पुलिस लाइन से अधिकारी-कर्मचारी और सभी रिक्रूट आरक्षी उपस्थित रहे।














