
हाथरस 28 नवंबर । जिलाधिकारी के मार्गदर्शन एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन व जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री सीमा मौर्या के नेतृत्व में वन स्टॉप सेंटर तथा संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन योजना की टीम द्वारा मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वन स्टॉप सेंटर में किया गया। इस कार्यक्रम में संविलयन विद्यालय गढ़ी तमन्ना की छात्राओं को मिशन शक्ति फेज 5.0 के उद्देश्यों के विषय में विस्तार से बताया गया। वन स्टॉप सेंटर मैनेजर मनीषा भारद्वाज द्वारा छात्राओं को सेंटर की कार्य प्रणाली के विषय में बताया गया। वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं को एक ही जगह पर एकीकृत सहायता प्रदान की जाती है, जिसमें अस्थायी आश्रय, पुलिस, कानूनी और चिकित्सा सहायता के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक परामर्श भी शामिल है। केंद्र पर महिलाओं को शारीरिक, भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और आर्थिक हिंसा से सुरक्षा प्रदान की जाती है। महिला कल्याण विभाग से डीएमसी मोनिका दीक्षित द्वारा उपस्थित छात्राओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित पेंशन योजना आदि के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। विद्यालय की अध्यापिका अनीता द्वारा समस्त छात्राओं को विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रहण करते हुए अन्य पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित कराने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं को पेम्प्लेट्स का वितरण किया गया। कार्यक्रम में वन स्टॉप चौकी इंचार्ज सर्वेश राठौर, केस वर्कर नीलम पौरुष, रिंकी आदि उपस्थित रहे।














