
हाथरस 28 नवंबर । राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ भारत आईएस संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों पर की गई अभद्र एवं अमर्यादित टिप्पणी सिर्फ एक समाज नहीं, पूरे देश की बेटियों का अपमान है। भारत की संस्कृति में “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता” का भाव रहा है—जहां नारी का सम्मान नहीं, वहां किसी भी सभ्यता का अस्तित्व संभव नहीं।नारी के सम्मान पर प्रहार कर जातीय विद्वेष फैलाने और देश में अराजकता पैदा करने की कोशिश किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह व्यक्ति पूर्व में भी जालसाजी और महिलाओं के प्रति अपराधों में शामिल रहा है । यह सिर्फ एक व्यक्ति की सोच नहीं, इसके पीछे कौन-सा गिरोह सक्रिय है? कौन लोग ऐसे तत्वों को संरक्षण और फंडिंग दे रहे हैं? इसकी गहन जांच आवश्यक है।हम ऐसे असामाजिक तत्व के विरुद्ध रासुका सहित कठोर धाराओं में तत्काल मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाये ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति देश की बेटियों के सम्मान को ठेस पहुँचाने का दुस्साहस न कर सके!समस्त ब्राह्मण समाज मे बडा आक्रोश हे! सरकार क़ो कड़ा कदम उठाना होगा नहीं तो ब्राह्मण समाज सडक पर उतर कर उग्र आंदोलन करेगा!














