
हाथरस 28 नवंबर । भाजपा के वरिष्ठ नेता शरद माहेश्वरी ने संगठन द्वारा लिए गए निर्णय का सम्मान करते हुए नए जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाह का हृदय से स्वागत किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे पहले की तरह पार्टी की नीतियों और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में संगठन को मजबूत करने का काम लगातार जारी रखेंगे। माहेश्वरी ने कहा कि उनका एक ही लक्ष्य है—पार्टी मजबूत हो, कार्यकर्ता सम्मानित हों और जनता का भाजपा पर विश्वास बढ़े। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता द्वारा दिए गए स्नेह और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि वे आज भी पहले दिन की तरह उतनी ही ऊर्जा और निष्ठा के साथ संगठन और जनता की सेवा में लगे हुए हैं। शरद माहेश्वरी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे पूरी निष्ठा से नए जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाह के साथ मिलकर संगठन को और मजबूत करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी निष्ठा पद के साथ नहीं, बल्कि पार्टी और विचारों के साथ है। माहेश्वरी ने कहा, “मेरी राजनीति का लक्ष्य कुर्सी नहीं, बल्कि कार्यकर्ता और जनता का सम्मान है।”














