
हाथरस 27 नवंबर । जिले में जिंदा पेंशनार्थियों को मृत दर्शाकर उनकी पेंशन बंद किए जाने का मामला उजागर होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। मृत सूची में दर्ज किए गए 69 पेंशनार्थियों का सत्यापन कार्य शुरू कर दिया गया है। इस मामले में संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है, साथ ही जिन पेंशनधारकों को मृत दिखाकर पेंशन बंद की गई, उनके मृत्यु प्रमाण पत्र और अन्य साक्ष्य भी मांगे गए हैं। हाल ही में कुछ पेंशनधारकों ने शिकायत की थी कि वे जिंदा होने के बावजूद उनकी वृद्धा पेंशन बंद कर दी गई है। मामले का खुलासा होने पर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए थे। जांच में तीन पेंशनार्थियों की पेंशन गलत तरीके से बंद किए जाने की पुष्टि भी हुई। इसके बाद डीएम ने डीपीआरओ को कार्रवाई के निर्देश दिए। समाज कल्याण अधिकारी सरिता सिंह ने भी मृत घोषित किए गए पेंशनार्थियों के मृत्यु प्रमाण पत्र और संबंधित साक्ष्य उपलब्ध कराने को लेकर पत्र भेजा है। इस आदेश के बाद डीपीआरओ ने सभी ग्राम पंचायत सचिवों से आवश्यक दस्तावेज और स्पष्टीकरण तलब किए हैं। विभाग अब प्रत्येक पेंशन मामले से जुड़े दस्तावेजों मृत्यु प्रमाण पत्र, सत्यापन रिपोर्ट और अन्य रिकॉर्ड की जांच कर रहा है। प्राथमिक जांच में कई स्थानों पर गड़बड़ी की आशंका सामने आई है। डीपीआरओ सुबोध जोशी ने बताया कि मिली सूची के अनुसार सभी सचिवों से जवाब मांगा गया है।










