
हाथरस 27 नवंबर । कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला सरक्यूलर रोड पीली कोठी निवासी दीपक पुत्र सुरेशचंद्र की गांव चन्दपा में श्रीजी मिष्ठान भन्डार के नाम से दुकान है। आरोप है कि यहां पर 24 नंवबर 2025 की शाम को करीब 4.15 बजे खेडा परसोली निवासी अनिल पुत्र भगवान अपने साथी जीते के साथ दुकान आया। आरोप है कि दोनों ने दुकान पर आकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपी अनिल और उसके साथी जीते ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी। हंगामा होने पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद आरोपी दुकानदार को जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए। दुकानदार की तहरीर के आधार पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।










