
हाथरस 27 नवंबर । हाथरस जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है। जिले के सभी 364 विद्यालयों का भौतिक सत्यापन कार्य पूर्ण हो चुका है। तहसील स्तर पर गठित निरीक्षण टीमों ने निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी स्कूलों का दौरा कर परीक्षा केंद्रों के लिए अनिवार्य सुविधाओं की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान टीमों ने कक्षाओं की क्षमता, विद्युत व्यवस्था, शौचालय, सुरक्षा मानक, CCTV कैमरा इंस्टॉलेशन, बैठने की समुचित व्यवस्था सहित सभी आवश्यक बिंदुओं का परीक्षण किया। जांच के बाद तैयार की गई विस्तृत रिपोर्ट को विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। इस वर्ष जिले से लगभग 43 हजार परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे। इतने बड़े परीक्षार्थी संख्या को देखते हुए शिक्षा विभाग परीक्षा केंद्रों के चयन में विशेष सतर्कता बरत रहा है ताकि परीक्षाएँ सुचारु, सुरक्षित और नकलविहीन वातावरण में कराई जा सकें। अब माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। परीक्षा केंद्र बनने की उम्मीद में कई विद्यालयों की निगाहें इस सूची पर टिकी हुई हैं। अधिकारियों ने बताया कि सूची जारी होने के बाद यदि किसी विद्यालय को किसी प्रकार की आपत्ति या सुधार की आवश्यकता महसूस होती है, तो वे निर्धारित समयावधि में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। डीआईओएस संत प्रकाश ने बताया कि जिले से संबंधित सभी रिपोर्ट्स पोर्टल पर भेज दी गई हैं। अब परिषद से आने वाली केंद्र सूची का इंतजार है। उन्होंने कहा कि विभाग की कोशिश है कि परीक्षाओं का संचालन इस बार पूरी तरह पारदर्शी और सुरक्षित ढंग से हो।










