सिकंदराराऊ (हसायन) 27 नवंबर । विकासखंड क्षेत्र के गांव बांण अब्दुलहईपुर के माजरा हईपुर के निकट रसूलपुर और हईपुर गांव के काश्तकारों द्वारा चकबंदी कार्यवाही में “उड़ान चक” बनाए जाने के विरोध में चल रहा आमरण अनशन तीसरे दिन समाप्त हो गया। काश्तकारों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया था। चकबंदी विभाग द्वारा कुछ किसानों के खेतों को उड़ान चक घोषित किए जाने से नाराज़ किसानों ने विरोध प्रकट करते हुए कहा कि इससे उनकी खेती और सुविधाओं पर बड़ा असर पड़ेगा। अनशन स्थल पर एलआईयू के जितेन्द्र कुमार और गौरव कुमार सहित पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर किसानों की समस्या सुनी। तीसरे दिन भारतीय किसान यूनियन (भानु) गुट के जिलाध्यक्ष ठाकुर राम जादौन अनशन स्थल पर पहुंचे और काश्तकारों से विस्तृत बातचीत कर उनकी शिकायतों को संज्ञान में लिया। इसके बाद उन्होंने चकबंदी क्षेत्र सिकंदराराऊ प्रथम के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की और किसानों की समस्या तत्काल समाधान के लिए अवगत कराया। जिलाध्यक्ष के हस्तक्षेप पर चकबंदी विभाग के सहायक चकबंदी अधिकारी राजीव कुमार, चकबंदी कर्ता पदम सिंह, लेखपाल ह्रिदेश कुमार तथा देवेश भारद्वाज की उपस्थिति में किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। सहायक चकबंदी अधिकारी राजीव कुमार ने काश्तकारों को 20 दिनों के भीतर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। अधिकारियों द्वारा स्पष्ट आश्वासन मिलने के बाद काश्तकारों ने अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया।










