
हाथरस 27 नवंबर । मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को रैंकिंग सुधारने के निर्देश देते हुए फैमिली आईडी निर्माण में देरी के मामले में आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान चलाकर छूटे हुए व्यक्तियों की आईडी शीघ्र जनरेट करने के लिए कहा। उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर वास्तविक स्थिति का जायजा लेने और प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनपद की रैंकिंग खराब होने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण कार्यों को अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर शत-प्रतिशत पूर्ण करें और उसका विवरण पोर्टल पर अपलोड करें, साथ ही लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को अवशेष कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण कराने तथा जल निगम को जल जीवन मिशन के तहत अवशेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने, नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने और खोदी गई सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी विभागों से मिलकर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य संपन्न कराने और अपने दायित्व जिम्मेदारीपूर्वक निभाने पर जोर दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग/जल निगम शहरी/सिंचाई सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।











