Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 27 नवंबर । जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योग बंधु समिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों और विभागीय अधिकारियों के बीच समन्वय सुनिश्चित कर समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने औद्योगिक निवेश में तेजी लाने, उद्यमियों द्वारा दिए गए आवेदन पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने, योजनाओं के तहत अनुदान एवं ऋण समय पर उपलब्ध कराने और विचाराधीन प्रकरणों की रिपोर्ट समयसीमा के भीतर संबंधित विभाग को उपलब्ध कराने तथा निस्तारित प्रकरणों की अनुपालन आख्या भेजने के निर्देश दिए। बैठक में नेशनल हाईवे 509 पर ग्राम महमूदपूर बरसे, सासनी हाथरस के खसरा न. 613 एवं 614 के फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण हटाने, औद्योगिक आस्थान में नगर पालिका द्वारा सड़कों की सफाई, वस्तु एवं सेवा कर कार्यालय स्थापित करने और अन्य प्रकरणों पर भी चर्चा की गई तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त उद्योग ने वित्तीय वर्ष में प्राप्त आवेदनों की स्थिति साझा की जिसमें ओडीओपी योजना में 33 लक्ष्यों में से 17 आवेदनों को बैंक भेजा गया और 5 आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराया गया, मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना में 73 में से 22 और मुख्यमंत्री युवा योजना में 1941 में से 544 आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी आवेदनों का निस्तारण समयसीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए और इसमें कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, पीओ नेडा, उपायुक्त जीएसटी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, शाखा प्रबंधक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, मंडी सचिव और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page