
हाथरस 27 नवंबर । विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026 के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। घोषणा के अनुसार, बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) द्वारा प्रतिदिन सर्वाधिक फार्म डिजिटाइज किए जाने पर उन्हें “BLO ऑफ द डे” के रूप में सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में आज 79–सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 80 पर नियुक्त बीएलओ संगीता सिंह (सहायक अध्यापिका) को यह सम्मान प्रदान किया गया है। उन्होंने कुल 227 गणना प्रपत्रों का सफलतापूर्वक डिजिटाइजेशन कर उत्कृष्ट कार्य किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनकी प्रतिबद्धता, कर्तव्यनिष्ठा और तेज कार्यशैली की सराहना करते हुए उन्हें आज का “BLO ऑफ द डे” घोषित किया। यह पहल अन्य बीएलओज को भी प्रेरित करेगी कि वे पुनरीक्षण कार्य में अधिकतम दक्षता और सक्रियता के साथ योगदान दें।











