हाथरस 27 नवंबर । सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव–2025 का आयोजन अत्यंत उत्साह, अनुशासन, खेलभावना, टीम वर्क, प्रतिभावान, उद्योन्मुख खिलाड़ियो के चमक के साथ सम्पन्न हुआ। रंग-बिरंगे हाउस ध्वजों, तालियों की गूंज और जोशीले नारों ने पूरे परिसर को उत्सवमय बना दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी काशीनरेश यादव तथा एथलेटिक कोच तथा राष्ट्रीय खिलाड़ी अंसार हुसैन ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों एवं प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा प्रस्तुत चियरअप डांस ने दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया। प्रधानाचार्य डॉ. जी. डी. पाटिल ने अपने प्रेरक वक्तव्य में कहा कि खेल विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं। हमारा विद्यालय खेल व शिक्षा दोनों में बच्चों को उत्कृष्टता हेतु सदैव प्रेरित करता है। मुख्य अतिथि काशीनरेश यादव ने कहा कि यह विद्यालय खेल-संस्कार, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का उत्तम वातावरण प्रदान करता है। बच्चों का प्रदर्शन प्रशंसनीय एवं प्रेरणादायक है।
स्पोर्ट्स कैप्टन एवं सभी हाउस कैप्टनों द्वारा बेकन रनिंग ने पूरे वातावरण में ऊर्जा भर दी। विद्यालय का राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रेम शर्माने क्रीड़ा ज्योत प्रज्वलित की। इससे पहले विद्यालय के प्रतिभावान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशी दीक्षित, प्रबल सिंह, खोखो खिलाड़ी गौरांशी भारद्वाज, गार्गी गौतम, अभय सिंह (फुटबॉल), चेस खिलाड़ी कर्णिका जैन ने क्रीड़ा ज्योत की मशाल लेकर मैदान में दौड़ लगाई। तभी मैदान तालुक गूंज से भर गया! साथ ही सभी प्रतिभागियों ने तालबद्ध मार्च-पास्ट कर सुंदर टीम वर्क और समन्वय की नुमाइश की! खेल-भावना का सुंदर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य डॉ गणेश डी पाटिल द्वारा सारे खिलाड़ियों शपथ दिलाई गई।
दिन भर विभिन्न आयु-वर्गों में दौड़ प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं—
400 मीटर दौड़ – बालक, 200 मीटर दौड़ – बालिकाएँ, 100 मीटर दौड़–बालक एवं बालिकाएँ (विभिन्न वर्ग), 70 मीटर दौड़– कनिष्ठ वर्ग, 400 मीटर बालक एवं 200 मीटर बालिका (वरिष्ठ वर्ग), 70 मीटर बाधा दौड़ (हर्डल्स), 100 मीटर बाधा दौड़, 200 मीटर दौड़ – विभिन्न वर्ग। 4×100 मीटर रिले (बालक व बालिका), लंबी कूद (बालक व बालिका), गोला फेंक (बालक व बालिका) आदि।
टीम स्पर्धाओं में कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल और टग ऑफ वॉर खेल की धूम रही। चारों हाउस ने अत्यंत अनुशासन एवं खेल-भावना का परिचय देते हुए मनमोहक प्रदर्शन किया। इस खेल दिवस पर सबसे ज्यादा पदक जीतकर नैरुत्य हाउस ने प्रथम स्थान, वायव्या हाउस ने द्वितीय स्थान और आग्नेय हाउस ने तृतीय स्थान सुरक्षित किया। विद्यालय के सचिव गौरांग सेकसरिया ने सारे विजेताओका अभिनंदन किया है। समापन सत्र में खेल ध्वज को स्पोर्ट्स कप्तान चिराग रावत ने सम्मानपूर्वक उतारा, जो खेल उत्सव के सफल एवं गरिमामय समापन का प्रतीक रहा। इसके बाद विजयी प्रतिभागियों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आभार प्रदर्शन में सभी अतिथियों, अभिभावकों, निर्णायकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया गया। अंत में सभी ने राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम को पूर्णता प्रदान की। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में आशीष मोहम्मद, निशा शर्मा, संजीव शर्मा तथा दीपक कुमार गुप्ता का प्रधानाचार्य डॉ गणेश डी पाटिल के मार्गदर्शन में विशेष योगदान रहा।