
हाथरस 27 नवंबर । दून पब्लिक स्कूल में आज विशेष प्रातःकालीन सभा के दौरान एनसीसी का 78वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल के उत्कृष्ट निर्देशन में सम्पन्न हुआ। हालाँकि एनसीसी स्थापना दिवस पारंपरिक रूप से नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है, किंतु इस वर्ष ग्रुप हेडक्वार्टर के आदेशानुसार इसे 27 नवंबर को मनाया गया। इस वर्ष की सभा “साइकिलिंग थीम” पर आधारित रही। सभी एनसीसी कैडेट्स ने साइकिलिंग से जुड़ी गतिविधियों का अनुशासित, ऊर्जावान और प्रेरणादायक प्रदर्शन किया, जिसने विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण एवं फिटनेस के महत्व का संदेश दिया। कार्यक्रम में छात्रा आस्था गुप्ता ने एनसीसी दिवस के महत्व, उद्देश्यों तथा युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रभक्ति की भावना विकसित करने में एनसीसी की भूमिका पर प्रभावी भाषण दिया। वहीं छात्र युवराज शर्मा ने सभी कैडेट्स को एनसीसी प्रतिज्ञा दिलाई, जिससे समारोह और अधिक गरिमामय हो गया। सभा का समापन सभी कैडेट्स द्वारा गाए गए एनसीसी गान के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण में उत्साह, गर्व और देशभक्ति का संचार किया। इस आयोजन को सफल बनाने में थर्ड ऑफिसर स्वस्ति सोनी (एएनओ) तथा कप्तान महेंद्र पाल सिंह का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि एनसीसी केवल एक गतिविधि नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव है। यह युवाओं में अनुशासन, जिम्मेदारी, साहस और सामाजिक सेवा की भावना विकसित करता है। हमारे विद्यालय के कैडेट्स अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं और देश के प्रति समर्पण का मजबूत उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।














