
हाथरस (मुरसान) 27 नवंबर । आरबीएस पब्लिक स्कूल में आज विद्यार्थियों के मनोरंजन एवं मानसिक विकास के उद्देश्य से जादू का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जादूगर द्वारा प्रस्तुत किए गए अद्भुत और रोमांचकारी जादुई करतबों ने बच्चों को आश्चर्य से भर दिया। छात्र-छात्राएँ उत्साह से झूम उठे और पूरे कार्यक्रम के दौरान जादू से जुड़े उत्सुकतापूर्ण प्रश्न भी पूछते रहे। विद्यालय के निदेशक रजनेश कुमार एवं सोनिया सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों की कल्पनाशीलता को बढ़ावा देते हैं और सीखने की प्रक्रिया को अधिक आनंदपूर्ण बनाते हैं। प्रधानाचार्य राजेश यादव ने भी इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय व्यवस्थापन विद्यार्थियों को नई चीजें सीखने हेतु निरंतर प्रेरित करता रहेगा। कार्यक्रम में सभी शिक्षक उपस्थित रहे और उन्होंने बच्चों के उत्साह, सहभागिता तथा सकारात्मक ऊर्जा की प्रशंसा की। यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों—सभी के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुआ।













