Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 26 नवंबर । यूपी के सीईओ नवदीप रिणवा ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में प्रत्येक मतदाता को अपना गणना प्रपत्र सही से भरकर और हस्ताक्षर करने के बाद 4 दिसंबर तक अपने बीएलओ को उपलब्ध कराना है। वर्ष 2003 में तैयार मतदाता सूची में अपना या अपने संबंधी का विवरण खोजने के लिए वेब पोर्टल voters.eci.gov.in पर जाएं। सर्च योर नेम इन लास्ट एसआईआर पर क्लिक करें। सर्च बाई इलेक्टर डिटेल्स टैब पर जाएं और ऐसा कर अपने या अपने संबंधी का ब्योरा आसानी से खोज सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वर्ष 2002-2004 की अवधि में मतदाता भारत के किसी अन्य राज्य में रहा हो तो उस राज्य में उस अवधि में संपन्न हुए एसआईआर के बाद तैयार मतदाता सूची भी इस वेब पोर्टल पर उपलब्ध है। गणना प्रपत्र को वेब पोर्टल पर ही ऑनलाइन भरने की सुविधा भी उपलब्ध है। सीईओ ने बताया कि मतदाता पोर्टल पर जाकर अपना एपिक नंबर दर्ज कर अपने बीएलओ का नाम व फोन नंबर पता कर सकते हैं। पोर्टल के माध्यम से बीएलओ के साथ कॉल बुक करने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने पर मतदाता के क्षेत्र के बीएलओ को यह नोटिफिकेशन जाता है कि आप उससे बात करना चाहते हैं और उनका नाम व मोबाइल नंबर बीएलओ एप पर प्रदर्शित होता है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के लिए हेल्पलाइन भी उपलब्ध है। जिले के एसटीडी कोड के साथ 1950 डायल करने पर घंटी उस जिले के जिला संपर्क केंद्र पर जाती है। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और नगर आयुक्तों को नगरीय इलाकों में अधिक से अधिक हेल्प डेस्क संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page