
हाथरस 26 नवंबर । भारत सरकार के राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद हाथरस को हैंड-हेल्ड एक्स-रे मशीन प्राप्त हुई है। इस पोर्टेबल मशीन की मदद से दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले संभावित टीबी रोगियों का चेस्ट एक्स-रे उनके नजदीकी स्थान पर ही स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा आसानी से किया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस सुविधा से विशेष रूप से उन मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा जो किसी कारणवश अस्पताल नहीं पहुंच पाते। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति में दो सप्ताह से अधिक खांसी, सीने में दर्द, रात में बुखार व पसीना, भूख कम लगना, वजन घटना या बलगम में खून आने जैसे टीबी के लक्षण दिखें तो उसे छुपाएँ नहीं, बल्कि तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर निःशुल्क जांच कराएं। टीबी की पुष्टि होने पर मरीज को निःशुल्क पूर्ण उपचार के साथ-साथ निक्षय पोषण योजना का लाभ भी प्रदान किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही हम अपने गांव और जनपद हाथरस को क्षय रोग मुक्त बना सकते हैं।














