
हाथरस 26 नवंबर । उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जनपद हाथरस में 25 नवम्बर 2025 से 25 दिसम्बर 2025 तक आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का लक्ष्य उन 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और ऐसे पात्र लाभार्थियों को शामिल करना है, जो पूर्व में किसी कारणवश कार्ड बनवाने से वंचित रह गये थे। मुख्य चिकित्साधिकारी हाथरस ने सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि वे अपने ग्राम की आशा, पंचायत सहायक, आशा संगिनी, ए.एन.एम., सी.एच.ओ. या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाएं और सुरक्षित रखें। यह कार्ड प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत 5 लाख तक के निःशुल्क उपचार का लाभ प्रदान करता है।













