
हाथरस 26 नवंबर । आज भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के बैनर तले संविधान दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में अलीगढ़ मंडल प्रभारी मेघ सिंह निमेष मुख्य अतिथि रहे, जिन्होंने संविधान की प्रस्तावना पढ़वाई और संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि परम पूज्य बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान सभी धर्म और वर्गों के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करने के लिए बनाया। साथ ही यह भी बताया कि संविधान कितना भी उत्तम हो, यदि उसे लागू करने वाले अच्छे न हों तो वह सही परिणाम नहीं दे सकता। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र गौतम और अन्य पदाधिकारियों ने भीम आर्मी के संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के साथ लाइव शपथ ली। मौके पर जिला महासचिव तिलक सिंह निगम, जिला प्रभारी कप्तान सिंह, जिला प्रभारी राशिद मलिक, जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार बघेल, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष केहरी सिंह माहोर, अजय कुमार, सचिन गौतम, मनोज कुमार, रनवीर सिंह, जयप्रकाश सिंह, रिंकू चौधरी, बलवीर सिंह, आस मोहम्मद, जगदीश आर्य, अनूप कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सूर्यकांत बिन्नी, सत्यवीर सिंह, रामवीर सिंह, त्रिशंक कुमार, अनिल कुमार, केपी निर्मल रावण आदि लोग मौजूद रहे।













