
हाथरस 26 नवंबर । जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की और संबंधित विभागीय अधिकारियों को यातायात नियमों के अनुपालन और सड़क सुरक्षा को प्रभावी बनाने हेतु दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने बढ़ते यातायात दबाव, दुर्घटना-निवारण रणनीतियों और सड़क सुरक्षा उपायों पर चर्चा करते हुए ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, रात्रि में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, स्पीड लिमिट और हेलमेट/सीटबेल्ट पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध डम्परों के संचालन और ओवरलोडिंग पर कड़ी कार्रवाई करने का भी आदेश दिया। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग और नेशनल हाईवे अथॉरिटी को सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने, साइनबोर्ड, रिफ्लेक्टिव मार्किंग और स्पीड ब्रेकर लगाने और दुर्घटना संभावित स्थलों पर उचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि जन-सहयोग और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से ही इसे प्रभावी बनाया जा सकता है। बैठक में अपर जिलाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, परिवहन अधिकारी, शिक्षा अधिकारी, लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।












